अथिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद कपल पहली बार सामने आए हैं. अथिया और केएल राहुल ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस एक दूसरे में खोया नज़र आ रहा है।
फोटो में आप देख सकते हैं कि केएल राहुल कहीं अथिया का हाथ थामे हुए हैं तो कहीं उनका माथा चूम रहे हैं. फोटोज देखकर की समझ आ रहा है कि कपल साथ में कितना खुश है.
वैसे अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी में शामिल हुए कम लोग
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी एक इंटीमेट फंक्शन था. इसमें बेहद कम लोगों को बुलाया गया था. हालांकि शादी में कौन-कौन मेहमान शामिल हुए हैं
इसे लेकर अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं है. लेकिन शादी के वेन्यू पर कई क्रिकेटर्स को स्पॉट किया गया. इसमें वरुण, इशांत शर्मा जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं.
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में साउथ इंडियन चट दिखाई दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिर इस दौरान मेहमानों को केले के पत्तों पर भोजन परोसा गया.
खाने में नॉर्थ के साथ-साथ साउथ इंडियन व्यंजनों को भी शामिल किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिर इस दौरान मेहमानों को केले के पत्तों पर भोजन परोसा गया.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक के एल राहुल अपनी दुल्हनिया अथिया शेट्टी संग शादी रचाने के लिए करीब 2.30 बजे बारात लेकर निकले
शादी में परिवार वालों और दोस्तों ने जमकर डांस भी किया. रिपोर्ट्स की मानें तो फेरों का मुहुर्त 4.15 मिनट का निकला था. दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूजे के हो गए।
अथिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद कपल पहली बार सामने आए हैं. अथिया और केएल राहुल ने अपने।
ऑफीशियल इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस एक दूसरे में खोया नज़र आ रहा है. अथिया शेट्टी और के एल राहुल की।
शादी में साउथ इंडियन चट दिखाई दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिर इस दौरान मेहमानों को केले के पत्तों पर भोजन परोसा गया.