अमेरिका के न्यूजर्सी में टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी के नेता के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के खि,लाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया है,इस प्रस्ताव में विश्व हिंदू परिषद,(VHP) सेवा इंटरनेशनल, हिंदू स्वयंसेवक संघ समेत 60 संगठनों पर आ,तंक,वाद को बढ़ावा देने का आरोप है,ज्ञात रहे कि TDMC डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी पार्टी है,वही इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद से अमेरिका कई राज्यों में हिंदू संगठनो ने सरकार वि,रो,धी प्र,दर्शन करना शुरु कर दिया है।
इसके प्रस्ताव में लिखा है कि ये संगठन भारत और अमेरिका में अल्पसंख्यकों के खि,ला,फ न,फरत फैलाने का काम कर रहे हैं, दो डेमोक्रेटिक सांसदों को अमेरिका में सक्रिय हिंदू संगठनों की फंडिंग की जांच करने का आदेश दिया गया है जिसके बाद से ही इन संगठनो ने प्र,दर्शन शुरु कर दिया है अमेरिका में पिछले दो महीने में हुईं घट,ना,ओं को लेकर लोगों ने इन संगठनों पर नि,शा,ना सा,धा था,गौर तलब रहे कि 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिसव के मौके पर अमेरिका में कई जगहों पर परेड में बुलडोजर को उपलब्धियों का प्रतीक बताने की कोशिश की गई थी।
वही इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत अन्य हिंदू संगठनो ने कहा है कि प्रस्ताव पारित करने से पहले उनका पक्ष नही लिया गया है और इस प्रस्ताव में हिंदू संगठनों के बारे में बेहद आ,पत्तिजन,क टिप्पणियां की गई है,जो कि नैतिक रूप से गलत है और अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय की छवि को खराब करते है,मालूम रहे कि बुलडोज़र परेड के बाद से ही यह संगठन अमेरिका में मानवाधिकार संगठनो के निशाने पर थे क्युंकि अमेरिका की संस्थाओ का मानना है कि बुलडोज़र भारत में न,फरत का प्रतीक है जिसके प्रदर्शन से अमेरिका में भी अल्पसंख्यक के खिलाफ़ नफरत भरने की कोशिश की जा रही है।