सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बाद उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने भी बल्ले से रन उगला है. सीके नायडू ट्रॉफी (CK Naidu Trophy) के एक मुकाबले में उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 339 रन बनाए।
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के लगातार तीसरे सीजन में बल्ले से रन कूट रहे हैं वे अब तक 3 शतक लगा चुके हैं मुशीर ने भी मौजूदा सीजन से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा इसके बाद वे टीम से बाहर कर दिए गए थे।
अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला चल रहा है जहां मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 704 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी को घोषित कर दिया।
इस दौरान मुशीर खान ने 339 रनों की मैराथन पारी खेली 17 साल के मुशीर खान ने सिर्फ 367 बॉल में 90 के अधिक के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 9 छक्के निकले।
मुशीर खान के अलावा इस पारी में मुंबई की ओर से अथर्व विनोद ने भी दोहरा शतक जड़ा और 214 रनों की पारी खेली बता दें कि सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान लगातार मुंबई के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रन बना रहे हैं, तो मुशीर सीके नायडू ट्रॉफी में रनों की बरसात कर रहे हैं सरफराज खान को लेकर तो एक तरह से मुहिम भी चल रही है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाए।
25 साल के सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में करीब 80 की औसत से 3500 से अधिक रन बना चुके हैं सिर्फ इसी सीजन में उन्होंने 6 मैच में अभी तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज खान का बल्लेबाजी औसत 100 से अधिक ही रहा है।