शाहरुख की पठान ने बॉलीवुड के अच्छे दिन वापस ला दिए हैं। किंग खान की इस फिल्म को लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से यह फिल्म लगातार झंडे गाड़ रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस की ताबड़तोड़ कमाई के बाद, दूसरे दिन इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है।
आइए जानते हैं कि पठान ने अब तक कितना बिजनेस कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस मामले मे पठान ने केजीएफ 2 KGF2 और वॉर WAR जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था।
यही वजह थी कि दिग्गजों को पहले से ही अंदाजा लग गया था कि पठान बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है। फिल्म की कमाई की बात करें तो फर्स्ट डे पर इसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फिल्म ने हिंदी भाषा में 55 करोड़ और अन्य भाषाओं में 2 करोड़ की कमाई कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। वहीं, अब फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को ओपनिंग डे से भी ज्यादा बिजनेस किया है।
आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 65 करोड़ का कारोबार कर लिया है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का फिल्म को पूरा फायदा मिला है। इस जबर्दस्त कलेक्शन के बाद फिल्म की कुल कमाई 122 करोड़ पहुंच गई है।
इसी के साथ पठान ने दो दिन की कमाई में केजीएफ 2 और बाहुबली 2 Bahubali 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में 100.74 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, प्रभास की बाहुबली 2 ने महज 81.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पठान की इस शानदार शुरुआत के बाद माना जा रहा है कि पांच दिन के एक्सटेंडेड वीकएंड में यह फिल्म कई रिकॉर्ड आसानी से अपने नाम कर लेगी।