Coffee With Karan-बॉलीवुड का मशहूर नाम करण जौहर हर किसी को मालूम है।करण का शो कॉफी विथ करण अक्सर मीडिया की सु’र्खि’यां बना रहता है।करण के इस शो में बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी ज़िंदगी और निजी लाइफ के बारे में खु’लासा करके दर्शकों को चौं’का चुके हैं।इसी दौरान कॉफी विथ करण के दसवें एपीसोड में फ़िल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अपने साथी स्टार्स ईशान खान ख’ट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शो पर पहुंची।जहां उन्होंने अपनी सुहागरात के बारे में भी च’र्चा की।
बीते कुछ महीनो तक बॉलीवुड के स्टार्स अपनी शादी को लेकर खूब च’र्चा में रहे और इन्ही शादियों में कैटरीना कैफ की शादी भी शामिल है।चूंकि स्टार्स की शादियां मीडिया में खूब च’र्चे का विषय रही हैं और कॉफी विथ करण में इसका च’र्चा ना हो ऐसा मुमकिन ही नही।
इसी कड़ी में कॉफी विथ करण के शो में अपने को-स्टार्स के साथ काउ’च में पहुंची कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी से लेकर सुहागरात तक पर खुल कर बात की।शो में करण जौहर के सवालों के जवाब में कैटरीना कैफ ने बताया कि ‘हमेशा सुहागरात होना ज़रूरी नही है बल्कि ये सुहाग दिन भी हो सकता है’ ।असल मे ये बात कैटरीना कैफ ने शादी के बाद थके हुए जोड़ों के लिए कहा है कि ऐसे लोग ये फॉलो कर सकते हैं इसे एक समाधान के तौर पर भी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने कॉफी विथ करण के शो पर अपने निजी जीवन और अपनी ज़िंदगी से जुड़े बेहद सी’क्रेट राज़ का खुला’सा करते रहे हैं जिसकी वजह से कई बार कॉन्ट्रोवर्सी भी खूब हुई है।इससे पहले आलिया भट भी करण के शो पर सुहागरात पर टिप्पणी कर मीडिया की सुर्खियां बनी हुईं थी।