फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ों लोगों को लेकर अक्सर अपनी राय रखने वाले कमाल आर खान ऊर्फ केआरके (KRK) अपने ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। केआरके आए दिन बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों पर निशाना साधते रहते हैं। केआरके को अपने ट्वीट्स के चलते मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा है।
इसके बावजूद उनके ट्वीट्स का सिलसिला नहीं रुका है। अब केआरके ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। आइए जानते हैं केआरके ने आमिर खान को लेकर क्या कहा है।
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर आमिर खान को लेकर ट्वीट किया है। केआरेके ने लिखा है, आमिर खान हमेशा वह करते है जो उन्हें करना अच्छा लगता है। वह दूसरे स्टार्स को फॉलो नहीं करते हैं।
वह जोया अख्तर के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, मतलब वह कुछ नॉन कॉमर्शियल कर रहे हैं। जबकि बाकी एक्टर्स एक्शन कॉमर्शियल फिल्में कर रहे हैं। ऐसे में इंतजार करिए और देखिए कि शायद आमिर खान दमदार वापसी करें
Aamir Khan always do whatever he feels to do. He doesn’t follow other stars. He is doing a film with #ZoyaAkhtar means he is doing something non commercial. While all other actors are doing action commercial films now. So Let’s wait and watch if he can bounce back.
— KRK (@kamaalrkhan) March 5, 2023
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान पिछली बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर के साथ नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद बाद आमिर खान ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला किया।
उन्होंने इस बारे में कहा था, ‘जब मैं एक एक्टर के तौर पर फिल्म बना रहा था तो मैं उसमें खो जाता था। मेरी जिंदगी में कुछ और हो भी नहीं रहा था। ऐसे में मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। मैं लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म चैंपियन करने वाला था। उसकी स्क्रिप्ट भी काफी अच्छी है। लेकिन मैं ब्रेक लेना चहता था। मैं अपने परिवार, मम्मी और बच्चों के साथ रहना चाहता था।’