राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीती रात राखी ने आदिल के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद आदिल को आज राखी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
राखी ने अपने पति पर लगाए कई गंभीर आरोप.
राखी ने पुलिस को ये भी कहा है कि आदिल ने उनसे शादी के नाम पर सारे गहने और पैसे ले लिए हैं। राखी ने पुलिस में FIR दर्ज करवाने से पहले.
आदिल के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदिल ने मुझसे मेरे ही घर की चाबियां छीन ली हैं और उन्हें वापस करने से मना कर रहा है.
आदिल ने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया.
रखी ने आगे कहा कि वो काफी समय से मुझे टॉर्चर कर रहा है। उसने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया है। मेरे पास जितने भी पैसे थे उसने वो भी छीन लिए.
साथ ही राखी ने ये भी दावा किया कि आदिल ने उनसे कहा कि वो राखी से अलग हो गए हैं और अपनी गर्लफ्रेंड तनु के साथ रह रहे हैं.
पिछले महीने हुई थी राखी-आदिल की कोर्ट मैरिज.
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज की थी। आदिल खान दुर्रानी 27 साल के हैं और कर्नाटक के रहने वाले हैं। उनका कार का बिजनेस है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल और राखी मई 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं उन्होंने राखी के साथ मिलकर एक मुंबई में एक डांस एकेडमी भी खोली है.
कुछ दिन पहले हुआ था राखी की मां का निधन.
राखी की मां का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ है। वो काफी समय से मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती थीं.
राखी ने रोते हुए बताया की वो हमसे पैचअप करना चाहता है और वो मेरी न्यूड वीडियो बनाकर सेल करता था. साइबर की टीम जांच में लगी हुई है. जांच के बाद इसका खुलासा होगा.
राखी की मां को कैंसर और ब्रेन ट्यूमर था। राखी ने सोशल मीडिया पर मां को याद करते हुए लिखा था, ‘आज मेरी मां का हाथ मेरे सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं बचा।’
