कभी प्यार, कभी इकरार और कभी टकरार..ये ऐसे शब्द हैं जो राखी सावंत की फिलहाल की सिचुएशन के लिए परफेक्ट लगते हैं. पहले शादी करके छुपाया, फिर अचानक निकाह का खुलासा किया तो आदिल का निकाह पर चुप्पी साधना. काफी ड्रामे के बाद आदिल का निकाह स्वीकार करना. इतना ही काफी नहीं था कि इस बीच राखी सावंत पुलिस स्टेशन भी पहुंच गईं.
हालांकि पुलिस स्टेशन में राखी सावंत से पूछताछ की वजह शर्लिन चोपड़ा की शिकायत थी. इन सबके के बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि.
राखी सावंत जल्द ही उमराह के लिए जाने वाली हैं. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद राखी सावंत ने किया है.
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. राखी सावंत ने बातचीत में कहा- ‘मेरे और आदिल के लिए उमराह पर जाना बहुत ज्यादा जरूरी है.
वहां पर अगर किसी का रिश्ता पक्का हो गया तो पूरी कायनात उसे तोड़ नहीं सकती.’ राखी सावंत ने ये जवाब तब दिया जब उनसे हनीमून को लेकर पूछा गया.
वीडियो में आप देखेंगे कि राखी सावंत के उमराह जाने की बात पर आदिल भी हामीं भरते हुए दिखे. आदिल ने कहा- ‘जाएंगे. अभी बहुत कुछ हो रहा है.’
राखी सावंत इस वक्त काफी ज्यादा बीमार हैं. उन्हें कैंसर हुआ है और उनका इलाज चल रहा है. राखी सावंत शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए गई थीं.
पुलिस स्टेशन में राखी सावंत को हिजाब पहने स्पॉट हुई थीं. एक्ट्रेस जैसे ही पुलिस स्टेशन से निकलीं तो सीधा अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचीं.
आपको बता दें, राखी सावंत बीते कई दिनों से आदिल को लेकर सुर्खियों में हैं. आए दिन उनके कोई ना कोई वीडियो सामने आते रहते हैं.

आदिल दुर्रानी संग ह’नीमून पर जाने से पहले उमराह करेंगी राखी सावंत, बोली- मेरे लिए सबसे पहले…
Advertisement