Salman khan meet Aamir khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के बीच में 2016 से कोल्ड वॉर चल रहा है. ऐसे में झगड़े के 7 साल बाद अब सलमान खान आधी रात को आमिर खान के घर जा पहुंचे हैं. सलमान को आमिर के घर जाता देखकर अब फैन्स काफी कंफ्यूज हो चुके हैं.
सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की गिनती एक वक्त पर इंडस्ट्री के पक्के दोस्तों में होती थी, लेकिन बॉलीवुड के बाकी रिश्तों की तरह ही सलमान और आमिर की दोस्ती भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई.
कहा जाता है कि इन दोनों के बीच सालों से कोल्ड वॉर चल रहा है. बॉलीवुड के इन दो बड़े स्टार्स के बीच इस कोल्ड वॉर की शुरुआत तब हुई, जब इन दोनों की एक जैसी फिल्में एक ही साल में रिलीज हुई थीं. आज आपको बताते हैं इस पूरे किस्से के बारे में-
दरअसल, ये पूरा वाकया 2016 का है. 2016 में सलमान खान की कुश्ती पर आधारित फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हुई थी और उसी साल दिसंबर में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ भी आई थी. ‘दंगल’ रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म थी.
आमिर खान की इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था. फिर क्या था, बस उसी समय से सलमान खान और आमिर खान के बीच बातचीत बंद हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान आमिर से नाराज हो गए थे कि उन्होंने ‘सुल्तान’ के सब्जेक्ट से मिलती-जुलती फिल्म बना डाली.
खबरों ने पकड़ा जोर भले ही सलमान खान ने बाद में खुद कहा था कि उनके और आमिर खान के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है, लेकिन 2016 के बाद से कभी भी आमिर और सलमान को एक साथ नहीं देखा गया है.
अब झगड़े के 7 साल बाद बीती रात यानी की 24 जनवरी की रात को अचानक सलमान खान आमिर खान के घर जा पहुंचे. इस खबर ने अब बी-टाउन में तहलका मचा दिया है.
सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सलमान खान को आधी रात को आमिर के घर जाना पड़ा.
मुकेश भट्ट भी पहुंचे आमिर के घर, बता दें, सलमान खान के अलावा मुकेश भट्ट भी आमिर खान के घर पहुंचे थे. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठना तो लाजमी है कि क्या ये दोनों साथ में कोई फिल्म करने वाले हैं.
ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी खबरों और चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है. अब कई सोशल मीडिया यूजर्स आमिर और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की रीमेक को लेकर भी अलग-अलग तरह के कयास लगाने लगे हैं.

आधी रात को अचानक आमिर के घर पहुंचे सलमान खान, झगड़े के 7 साल बाद मिले दिल, वजह चौकाने वाली?
Advertisement