अगर आप भी कपड़े खरीदने जा रहे हैं या भविष्य में कपड़े खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो दुकान पर जाने से पहले एक बार इस खबर पर निगाह डाल लें,जहां पर एक ग्राहक द्वारा काफी देर तक कपड़े देखने के बाद भी नहीं खरीदने पर ग्राहक को दुकान के मालिक और कर्मचारी द्वारा जमके पीटा गया है.
जी हां यह बिल्कुल सत्य घटना है और भारत की आधुनिक सिटी कही जाने वाली नोएडा में ही घटित हुई है जहां पर ग्राहक द्वारा कई सारे कपड़े देखने के बाद पसंद न आने पर दुकान के कर्मचारी ने ग्राहक की पिटाई लगा दी और साथ ही साथ महिलाओं के साथ बदतमीजी भी करी.
सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल है जो कि लगभग 3 साल पुरानी बतायी जा रही है लेकिन एक बार फिर से यह न्यूज जमके वायरल हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के पाली गांव निवासी अमित कुमार एक कूरियर कंपनी में काम करते हैं और रविवार की छुट्टी होने पर वो अपने परिवार के साथ बाजार खरीददारी करने गये हुए थे.
और उनके साथ उनकी 2 बहनें जिनका नाम निकिता व सरोज है तथा टीना नाम की एक भांजी भी इनके साथ कपड़े खरीदने के लिये दादरी के बड़ा बाजार स्थित एक गारमेंट की शाप पर पहुंचे.
दुकान पर पहुंच कर अमित व साथ आयी महिलाओं ने काफी देर तक कपड़ो की छानबीन की और कई प्रकार के कपड़ों के पैकेट खोल खोल कर देखे जिससे दुकान में काफी सारा फैलावा हो गया जो कि अक्सर हो जाता है.
लेकिन तकरीबन आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक कपड़े देखने के बाद भी इनको कोई भी कपड़ा पसंद न आया और यह लोग दुकान से बाहर जाने लगे तो दुकान का कर्मचारी इनके साथ बदतमीजी से बात करने लगा जिसका अमित ने विरोध किया तो दुकान मालिक भी बदतमीजी और झगड़ा करने पर उतारू हो गया.
फिर दुकान के बाहर आने पर भी दुकान के कुछ कर्मचारी अमित और उसकी बहनों के साथ बदतमीजी करते हुए बाहर आ गये और अमित के साथ मारपीट कर दी.
उसके बाद अमित अपने परिवार सहित दादरी थाने में उक्त दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा के आ गया जिस पर दादरी थाने के एसआई देशपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और नियमानुसार उचित कार्यवाही भी की जायेगी.
