मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दिल द,ह,ला देने वाली खबर सामने आरही है जहाँ एक सास ने अपनी बहू और 2 महीने के पोते को ज़िं,दा ज,ला दिया,गौरतलब रहे कि 2 साल पूर्व करिश्मा ने इस्लाम धर्म छोड़ कर एक हिंदू लड़के से प्रेम विवाह किया था,
लेकिन शादी के बाद पता चला कि यह शादी नही बल्कि एक धो,खा है क्युंकि शादी के बाद से ही उसका पति और सास उसे ना,पसंद करने लगे,यही वजह थी कि करिश्मा ने भी सास से अलग अपना घर बसा लिया।
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक इस मामले में पुलिस का कहना है कि करिश्मा ने 2 साल पहले वासु शिवहरे से लव मैरिज की थी, दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे, ससुराल वालों की भी नारा,जगी की वजह से करिश्मा को उसका पति ससुराल के घर के करीब ही किराए से मकान लेकर रह रहा था,
2 महीने पहले करिश्मा ने बेटे को जन्म दिया,करिश्मा ने पुलिस को बताया कि वासु ने घर पर पैसे देने बंद कर दिए,वह ठीक से बेटे का पालन-पोषण नहीं कर पा रही थी,गुरुवार शाम वह सास नजनी शिवहरे के पास मदद की आस लेकर पहुंची थी कि पोते को देखकर उनका दिल प,सी,ज जाएगा, जब उसने खर्च के लिए रुपए मांगे तो सास नाराज हो गई।
सास ने मदद तो नही की लेकिन अपनी बहू और पोते को ज़िं,,दा ही आग के हवाले कर दिया,ग,म्भीर हा,लत में करिश्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पुलिस को दिये बयान में करिश्मा ने बताया कि जिस समय सास उसे आ,ग के हवाले कर रही थी उसी समय उसका पति भी वहीं पर मौजूद था
लेकिन उसने ब,चाने या रो,कने की कोशिश नही की पूरी घटना उपनगर मुरार के सत्यनारायण संतर इलाके की है,हैरत इस बात पर है कि इस मामले में नेशनल मीडिया चैनल पर न तो कोई हल,चल है और न ही डिबेट होती दिखाई दे रही है।