आज हम आपको ऐसी बातें बताएंगे जो बात तो मुख्तसर होगी लेकिन अपने अंदर बहुत कुछ समेटे होगी यह बड़े लोगों की बड़ी बातें हैं जिनको हमें बांध के रखनी चाहिए क्योंकि जिंदगी आदमी जब गुजरता है तो उसके साथ कुछ ऐसे मामले पेश आते हैं जिसका वह जवाब चाहता है लेकिन मिल नहीं पाता ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं और कुछ ऐसी नसीहत है आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं उसको आप पढ़ें और अमल करें जिंदगी बदल जाएगी।
किसी का दिल मत दुखाना उसने सबर कर लिया तो मुश्किल में आ जाओगे, औरत को इज्जत खुदा ने तोहफे में दी है और मर्द को कमानी पड़ती है, बे नस्ल लोगों की सबसे बड़ी निशानी यह होती है कि तुम उनको जितनी इज्जत दोगे वह तुम्हें इतनी ही तकलीफ देंगे, जब इबादत बोझ से सुकून बन जाए तो रब से इश्क हो जाता है।
जिन से मोहब्बत हो उनको पाबंद नहीं बनाया जाता मोहब्बत अगर सच्ची है तो खुद ही पा बंद हो जाएंगी, मोहब्बत करने वालों की तिजारत भी अनोखी है मुनाफा छोड़ देते हैं खसारे बांट लेते हैं, जिद करना रूठ जाना नखरा दिखाना औरत पर जचता है मगर जहां बात मर्द से मुकाबले पर आ जाए तो वो जाहिलियत के सिवा कुछ नहीं होती।
औरत को जितना मर्जी अच्छा और वफादार शौहर क्यों ना मिल जाए मगर वह अपनी जिंदगी में आने वाले पहले मर्द को कभी नहीं भूलती, हम उस समाज का हिस्सा है जहां उम्मीदें इंसानों से और शिकवा अल्लाह से किए जाते हैं, उस ताल्लुक से ला ताल्लुक ही बेहतर है जिस ताल्लुक में एहसास ना हो, खुश रहे और खुशियां बांटे