एक बॉलीवुड स्टार की जिंदगी में शोहरत, दौलत, लक्जरी और फैंस का बे’पनाह प्यार होता हैं. वो जहां भी जाते हैं लोग उनकी त’स्वीरें खिंचते हैं, उनसे हाथ मिलाना चाहते हैं और आटोग्राफ लेना चाहते हैं. देखा जाए तो उनकी जिं’दगी च’काचौंध से भरी होती है. हर वक्त फैस उन्हें घेरे रहते हैं लेकिन कई बार फैंस का प्यार स्टार्स के लिए मुसी’बत बन जाता है. भीड़ में मौजूद कुछ लोग इसका फा’यदा उठाने की भी कोशिश करते हैं और बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के साथ गं’दी ह’रकतें कर देते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
जब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने को-स्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की कामयाबी के लिए प्रार्थना करने के लिए अजमेर दरगाह पहुंची थीं. तब वहां पर कुछ फैंस उन्हें छू’ने के लिए हाथ बढ़ाने लगे थे। ऐसी स्थिति में अक्षय कुमार ने अपने हाथ से सोनाक्षी सिन्हा को कवर किया और उनको भीड़ से बचाया था.
सोनम कपूर
सोनम कपूर भी म’नचले फैं’स के बी’च एक बार घि’र गई थी. सो’नम कपूर और अभिनेता धनुष ने फिल्म “रां’झणा” के लिए वाराणसी के चंदन सिनेमा का दौरा किया था. उस दौरान सोनम कपूर को देखकर फैंस इतने एक्सा’इटिड और आ’क्रमक हो गए थे. इससे एक्ट्रेस बे’हद घ’बरा गई थी. उस वक्त धनुष और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें बचाया.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी भीड़ में ग’लत हर’कतों का शि’कार हो चुकी हैं. दरअसल, यह बात साल 2010 की है, जब कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ फिल्म “तीस मार खान” के प्रमोशन के लिए घाटकोपर आर. सिटी मॉल में पहुंची थी. उस दौ’रान कैटरीना को भी’ड़ ने चारों तरफ से घे’र लिया था. तब अक्षय कुमार ने ही उस समय उन्हें भी’ड़ से बचाया था.
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी भी’ड़ में छे’ड़छा’ड़ का सामना कर चुकी है. उनके साथ ये हादसा तब हुआ था जब वो पुणे में एक ज्वैलरी स्टोर के इनॉग्रेशन के बाद अपने कार में बैठने के लिए जा रही थी. उस दौरान वहा भी’ड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया था. वही भी’ड़ का फायदा उठाकर कुछ म’नचले उनको छूने लगे थे तब वो ना’राज़ होकर अपनी कार में बैठ गईं थी.
करीना कपूर खान
करीना कपूर के साथ भी इस तरह की हरक’त हो चुकी है. आपको बता दें कि जब करीना कपूर अपनी फिल्म “बजरंगी भाईजान” के प्रमोशन में लगी हुई थीं तब उस दौरान लोगों ने उन्हें घे’र लिया था। करीना वहां फं’स गई थी और बॉडीगार्ड्स ने उन्हें बचाया था.
दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ भी ऐसी ह’रकत साल 2014 में हो चुकी है. जब फैंस ने उन्हें गलत तरीके से छू’ने का प्रयास किया था. दीपिका पादुकोण सिक्योरिटी की सहायता से वहां से निकलने में सफल रही थीं.
विद्या बालन
विद्या बालन भी एक बार भीड़ में फंस चुकी हैंएक बार सेल्फी लेने के बहाने विद्या बालन की रजामंदी के बगैर एक फैन ने उन पर हाथ रख दिया था. विद्या बालन ने उसको दो बार ऐसा करने से रोका. लेकिन इससे फैन को कोई फर्क नहीं पड़ा। इस हर’कत से परेशान होकर विद्या बालन बिना सेल्फी खिंचवाएं ही गुस्से में चली गई थी.