लेजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा का सामना एशिया लायंस से हुआ. इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. वहीं, इस मुकाबले में इंडिया महाराजा को दूसरा विकेट इरफ़ान पठान ने दिलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, इंडिया महाराजा के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान ने अपने पहले ही ओवर में असगर अफगान को अपनी स्विंग गेंद से परेशान किया. असगर ओवर में इरफ़ान पठान की पहली ही गेंद का सामना कर रहे थे.
तभी उन्होंने मिडिल स्टंप पर अंदर आती हुई गेंद को फ्लिक कर मिड विकेट के फील्डर के सिर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की.
लेकिन वो गेंद की लाइन लेंथ को पढ़ नहीं पाए. ऐसे में, गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी और उन्हें LBW आउट करारा दिया गया.
इरफ़ान पठान की इनस्विंग गेंद पर असगर अफगान का बल्ला खामोश रहा. वो महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि असगर अफगान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. वहीं, अफगान के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इरफ़ान पठान की उम्र भले ही बढ़ती जा रही हो लेकिन उनका क्रिकेट खेलने का अंदाज आज भी पुराना ही है.
तेज गेंदबाज पठान क्रिकेट के अलावा निजी जिंदगी में भी काफी फेमस रहे. उन्होंने उम्र में 10 साल छोटी सऊदी अरब की मॉडल सफा बेग से शादी की.
दोनों की शादी 2016 में हुई. उनका एक बेटा भी है. पठान बेटे की फोटो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बताते चलें कि इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दोनों भाई एक ही टीम में खेल रहे हैं.

VIDEO: 38 की उम्र में भी कम नहीं हुआ इरफ़ान पठान का जलवा, 150kmph की रफ़्तार भरी गेंद पर बल्लेबाज हुआ…
Advertisement