ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश टूर्नामेंट में एक अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्टीवन स्मिथ ने एक गेंद में 16 रन ठोक दिए
यक़ीन करना भले मुश्किल हो लेकिन ऐसा हुआ है. यह दुर्लभ रिकॉर्ड होबॉर्ट में खेले गए मैच में देखने को मिला स्मिथ ने होबॉर्ट हरिकेंस के गेंदबाज़ जोएल पैरिस की गेंद पर यह कारनामा दिखाया।
पैरिस मैच का दूसरा ओवर फेंकने आए थे उनकी सामने थे स्टीवन स्मिथ पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं बना जोएल पैरिस की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने छक्का लगाया स्मिथ ने पैरिस की गेंद को स्क्वायर लेग पर फ़्लिक किया।
गेंद सीधे बाउंड्री के पार गई वहीं अंपायर ने देखा कि पैरिस का पैर क्रीज से बाहर चला गया है, इसलिए ये गेंद नोबॉल हो गई यानी जो गेंद अभी फेंकी जानी थी उस पर स्मिथ ने सात रन जोड़ लिए।
पैरिस को अगली गेंद फेंकनी थी जिस पर फ्री हिट मिलना था पैरिस ने इस बार वाइड फेंकी और विकेटकीपर को चकमा देते हुए फ़ाइन लेग बाउंड्री के पार चली गई इस तरह से पांच रन बने अब जो गेंद अभी फेंकी जानी थी उस पर स्मिथ को 12 रन मिल चुके थे।
अगली गेंद पर फिर से फ्रीहिट जारी रहा और पैरिस की उस गेंद पर स्मिथ ने चौका जमाया यानी एक वैध गेंद पर स्मिथ ने 16 रन बनाए स्मिथ ने इस मैच में 33 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों की मदद से 66 रन बटोरे ।
उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 180 रन बना सकी. इस स्कोर का पीछा करते हुए होबॉर्ट हरिकेंस 156 रनों तक पहुंच सकी दिलचस्प यह है कि स्टीवन स्मिथ को ट्वेंटी-20 क्रिकेट का बैटर नहीं माना जाता है।
लेकिन वे इन दिनों ज़ोरदार फॉर्म में चल रहे हैं पिछले मैच में सिडनी थंडर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने शानदार शतक जमाया था इससे पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ वे शतक ठोक चुके थे यानी लगातार दो शतकों के बाद उन्होंने यहां 66 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर एक गेंद पर 16 रन देने वाले जोएल पैरिस ने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका 30 साल के जोएल ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. पेरिस ने ये दोनों वनडे भारत के ख़िलाफ़ खेले हैं और शिखर धवन उनके पहले शिकार रहे हैं।